thebiharnews-in-lashkar-terrorist-arrested-by-up-policeनोएडा एटीएस, आईबी और मुगलपुरा पुलिस ने मुरादाबाद से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फरहान अहमद को गुरुवार देर रात को अरेस्ट किया। उसके पास से फर्जी राशन कार्ड, पैन कार्ड भी बरामद हुए। आतंकी साजिश रचने के आरोप में दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे बरी करते हुए विदेश जाने पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद वह फर्जी पासपोर्ट पर कुवैत गया था। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

मुरादाबाद में रह रहा था फरहान..

  • फरहान अहमद सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। आरोप है कि वह लश्कर का एक्टिव मेंबर है। वह मुरादाबाद में रह रहा था। यहां उसने फरहान अहमद अली के नाम से फर्जी पासपोर्ट और राशनकार्ड भी बनवा लिया। फर्जी पासपोर्ट के आधार पर वह कुवैत भी हो आया। ऐसा कहा जाता है कि उसका परिवार कुवैत में रहता है।
  • 2002 में गोधरा कांड के बाद फरहान कुवैत से अहमदाबाद बदला लेने के लिए आया था और करीब 15 दिन रहा। आरोप है कि इस दौरान वह अपने साथ लोगों को जोड़ना चाहता था। इंटेलिजेंस ब्यूरो को उसकी जानकारी मिली। इसकी भनक लगते ही वह दिल्ली भाग गया।
  • दिल्ली की स्पेशल सेल ने निजामुद्दीन से अरेस्ट किया। उसके पास से 4 किलो एक्सप्लोसिव, 2 डेटोनेटर, एक चाइनीज पिस्टल और 15 कारतूस बरामद हुए थे।
  • 2007 में दिल्ली हाईकोर्ट से उसको जमानत मिल गई। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट पर कुवैत चला गया। वापस आया तो सुरक्षा एजेंसियों ने उसे फिर से अरेस्ट कर लिया। 2009 में वह जमानत पर छूटा और मुरादाबाद आ गया।

फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए

  • आतंकी फरहान ने आरटीओ से अलग-अलग तारीखों में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था। पहला लाइसेंस 18 अक्टूबर 2002 को बनवाया गया, जबकि मुरादाबाद से ही दूसरा लाइसेंस तीन फरवरी 2010 को जारी किया गया।
  • दोनों लाइसेंस में नाम फरहान अहमद अली है, जबकि जन्म तारीख अलग-अलग थींं।

कुवैत में रहता है परिवार

  • ऐसा कहा जाता है कि आतंकी फरहान का पूरा परिवार कुवैत में रहता है। परिवार में वाइफ शकीना, भाई कामरान, इमरान, उस्मान और मां आएशा खातून हैं।

एसएसपी ने कहा- जानकारी जुटाई जा रही है

  • मुरादाबाद के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा- ”पोटा के मामले में सजायाफ्ता फरहान को फर्जी पासपोर्ट के मामले में अरेस्ट किया गया है। दिल्ली और अहमदाबाद से भी उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।”

ये भी पढ़े : बंगाल : तांत्रिक अनुष्ठान में नरबलि से बचाये गये आठ शिशु

Facebook Comments
Previous articleमाउंट एवरेस्ट और पद्यश्री विजेता संतोष यादव छठ मनाने पहुंची ससुराल
Next articleपड़ोसी गांव पर बम से हमले की कर रहे थे तैयारी
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.