aadhar

सुविधा:अब घर बैठे ही आधार से लिंक कराएं अपना मोबाइल नंबर, जानिए कैसे?

केंद्र सरकार ने आधार के जरिए मौजूदा मोबाइल फोन ग्राहकों के पुन: सत्यापन की प्रक्रिया को अधिक सुगम और सुविधाजनक कर दिया है। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि आधार-मोबाइन नंबर लिंक के लिए तीन नए तरीके लाए गए हैं, जिसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी शामिल है। लोगों की सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

लेकिन जिन लोगों के पास अभी आधार नहीं है, उन्हें भी अन्य दस्तावेजों से नए मोबाइल कनेक्शन मिल सकेंगे।

ओटीपी, एप और इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स (आईवीआरए) का इस्तेमाल कर सकते है

दूरसंचार विभाग ने ओटीपी, एप और इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स (आईवीआरए) के जरिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने संबंधी नए निर्देश दूरसंचार कंपनियो को जारी कर दिया है। सिन्हा ने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनियों को विकलांग, बीमार या उम्रदराज लोगों को घर के दरवाजे तक पुन: सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

साथ ही तीनों नए तरीकों को जल्द से जल्द लागू करने के आदेश दिए गए हैं।

50 करोड़ मोबाइल पहले ही लिंक किया जा चूका है

उन्होंने कहा कि 50 करोड़ मोबाइल विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में पहले से पंजीकृत हैं। नए निर्देशों के मुताबिक सेवा प्रदाता से वेबसाइट और अन्य माध्यमों से आनलाइन व्यवस्था भी स्थापित करने को कहा गया है, जिससे लोग इस तरह की सेवा के लिए आग्रह भेज सकें। गौरतलब है कि बीते अगस्त माह में सरकार ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को आधार से सभी पुराने मोबाइल ग्राहकों के नंबर लिंक करने को कहा था। नए निर्देशों में यह भी कहा गया है कि दूरसंचार कंपनी को आंखों की पहचान के जरिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की सुविधा भी उचित दूरी पर मुहैया करानी होगी।

ये भी पढ़े: 1 नवंबर से बदल जाएगी इन ट्रेनों की टाइम, सफर से पहले देख लें…

Facebook Comments
Previous articleछठ व्रतियों के बीच जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर से किया गया पूजा सामग्री का वितरण
Next articleमाउंट एवरेस्ट और पद्यश्री विजेता संतोष यादव छठ मनाने पहुंची ससुराल
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.