LIVE INDvSL: लंच ब्रेक खत्म लेकिन फिर भी नहीं शुरू हुआ मैच
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारत का स्कोर जब 74 रनों पर पांच विकेट था, तभी मैच बारिश के चलते रोकना पड़ा। मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा 47 और साहा 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इसी दौरान लंच ब्रेक की भी घोषणा कर दी गई है। लंच ब्रेक खत्म हो चुका है, लेकिन बारिश खत्म नहीं रुकी है। ईडन गार्डन्स को अभी भी कवर करके रखा गया है।
इससे पहले 17 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए दूसरे दिन टीम इंडिया को 30 रनों पर चौथा झटका लगा। उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे महज चार रन बनाकर दासुन शनाका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आर अश्विन आए और कुछ देर चेतेश्वर पुजारा का साथ देने के बाद चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। अश्विन भी शनाका की गेंद पर आउट हुए। टीम इंडिया ने 50 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे।
Under wraps the Eden Gardens post lunch #INDvSL pic.twitter.com/fxS8MZuW5a
— BCCI (@BCCI) November 17, 2017
दूसरे दिन का खेल समय से 15 मिनट पहले शुरू किया गया। मैच का पहला दिन बारिश से काफी प्रभावित रहा और महज 11.5 ओवर की खेल हो सका। टीम इंडिया ने 17 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए हैं। के.एल. राहुल और विराट कोहली तो बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि शिखर धवन आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे।
चेतेश्वर पुजारा 8 रन और अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले नॉटआउट लौटे। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने छह ओवर फेंके और बिना कोई रन खर्चे तीनों विकेट झटके। मैच के पहले दिन भारत को पहली ही गेंद पर राहुल के रूप में पहला झटका लगा था। राहुल ने विकेट की पीछे निरोशन डिकवेला को कैच थमाया।
स्कोर 13 रनों तक पहुंचा था, तभी लकमल ने धवन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद कप्तान विराट 11 गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हुए। मैच के पहले दिन की खराब शुरुआत से उबरने के लिए टीम इंडिया दूसरे दिन खास रणनीति बनाकर उतरेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम मैच पर अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहेगी। मैच के दूसरे दिन भी बारिश की आशंका बनी रहेगी।