पद्मावत प्रदर्शन LIVE:रिलीज के खिलाफ राजस्थान और बिहार में करणी सेना का हंगामा, 4 राज्‍यों पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सोमवार को सुनवाई

देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन के बीच आज संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। हालांकि इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के कस्बों और शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए। राजपूत समाज अभी भी फिल्म का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं पद्मावत फिल्म को लेकर लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि फिल्‍म पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए राज्‍य सरकारों को सुरक्षा मुहैया करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को मंजूरी दे दी है तो रोक की मांग क्‍यों? लेकिन सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बावजूद देश भर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम किया जा रहा है। फिल्म को लेकर लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए इसका नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ किया गया। इसके अलावा इसमें और भी काफी बदलाव किए गए। इसके बावजूद राजपूत समाज की ओर से इसका विरोध कम नहीं हो रहा है।

चार राज्यों में नहीं दिखाई जाएगी मूवी
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अर्श बताया, चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं चलाने का फैसला किया है, क्योंकि स्थानीय प्रबंधन ने हमें बताया कि कानून-व्यवस्था के हालात अच्छे नहीं हैं। गुजरात और राजस्थान के सिनेमाघर मालिकों ने कहा कि फिल्म को लेकर पैदा विवाद सुलझने तक राज्य के किसी भी मल्टीप्लेक्स या सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा।

देश भर में सुरक्षा कड़ी
उधर, फिल्म के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। गुरुग्राम में पद्मावत के विरोधियों ने वजीरपुर पटौदी रोड को जाम कर दिया और आगजनी की।  गुरुग्राम में रविवार तक धारा 144 लगाई गई है। पद्मावत के विरोधियों ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को भी जाम कर दिया। जयपुर के वैशाली नगर में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कर दिया। मथुरा में भी पद्मावत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर विरोध जताया। मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना में फिल्म विरोधियों का प्रदर्शन जारी है।

मुंबई-गुजरात में सैकड़ों गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने करणी सेना के नेताओं को गिरफ्तार भी किया है। महानगर में 50 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गुजरात के अहमदाबाद में भी 44 लोगों के गिरफ्तार किया गया है।

कालवी बोले, देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ लगाएंगे
फिल्म का मुखर विरोध कर रहे करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा, फिल्म का सिनेमाघरों में प्रदर्शन रोकने के लिए देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया जाएगा। कालवी ने करणी सेना के सदस्यों के फिल्म देखने की खबरों को खारिज कर दिया। कालवी ने कहा,  ‘पद्मावत’ को रिलीज नहीं होने देंगे।  विवाद के लिए फिल्म निर्माता जिम्मेदार है। यह संजय लीला भंसाली का षडयंत्र है।

माफी नहीं मांगूंगा 
फिल्म के विरोध में उतरे करणी सेना के समर्थकों के हिंसा की बात स्वीकार करने के बावजूद कालवी ने माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा, रानी पद्मावती मेरी मां है। मैं उनसे माफी मांगूंगा। हम उसी मांग पर अड़े हुए हैं कि यह फिल्म देश में रिलीज नहीं होनी चाहिए।

200 करोड़ है फिल्म पद्मावत का बजट 
23 जनवरी 2018 : फिल्म की रिलीज के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार को फटकार लगाई।
30 दिसंबर 2017 : को सीबीएफसी ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई।
05 दृश्य काटे सेंसर बोर्ड ने और फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया।
01 दिसंबर को विवाद के कारण प्रदर्शित नहीं हो सकी सकी थी।
2017 में जनवरी में जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना ने तोड़फोड़ की।

दिल्ली: सुरक्षा इंतजाम कड़े, 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

दिल्ली पुलिस ने फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। उपद्रवियों से निपटने के लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। इसमें दिल्ली पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि कि उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। राजधानी के सिनेमाघरों के बाहर ही नहीं बल्कि भीतर भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि उप्रद्रवी टिकट लेकर सिनेमाघर के अंदर पहुंच कर किसी तरह की गड़बड़ी न कर सकें। इसके लिए सिनेमाघरों के अंदर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दे दें कि उनके इलाके के सिनेमाघरों के सुरक्षा इंतजाम का जायजा लें। वहां से प्रबंधन के साथ बैठक कर जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त सुरक्षा फोर्स मुहैया कराएं। सुरक्षा के लिहाजा से जिलों प्रमुखों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस अपने इलाके के सिनेमा घर का प्रबंधन से संपर्क कर हॉल में थोड़ी जगह भी छोड़े ताकि उपद्रव की स्थिति में सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा सके।

कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा
कांग्रेस ने ‘पद्मावत’फिल्म का विरोध कर रहे लोगों द्वारा स्कूल बसों पर हमला करने को लेकर हरियाणा सरकार पर कानून एवं व्यवस्था कायम रखने में विफल रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, हरियाणा में कानून व्यवस्था का फ़िर दीवाला निकला। अराजक तत्वों द्वारा अबोध बच्चों की स्कूल बस पर खौफनाक हमला। रोडवेज की बस को किया आग के हवाले। फिर नाकारा साबित हुई खट्टर सरकार!

Facebook Comments
Previous articleकरणी सेना के डर से कई सिनेमा हॉल ने कैंसिल किया पद्मावत का एडवांस बुकिंग,कई जिलों में विरोध
Next articleसरजमीं
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.