tbn

बिहार में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन और गुड गवर्नेंस की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अपराधी उनकी और उनकी पुलिस की नाक के नीचे से अपराध करके निकल जाते हैं। उससे संगीन तो यह है कि एक तरफ पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पटना सिटी में अपराधियों ने कूरियर कंपनी के ऑफिस से 12 लाख रुपए लूट लिए और आराम से फरार हो गए।

यह वारदात पटना सिटी के कुम्हरार संदलपुर स्थित आदिवासी कॉलोनी की बताई जा रही है। यहां स्थित निजी कूरियर कंपनी के ऑफिस में कुछ हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े घुस गए और 12 लाख रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं अपराधियों ने जब देखा कि उनकी सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है, तब वह लूटी हुई रकम के साथ-साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि पुलिस के हाथ कुछ सबूत ना लग सके।

अपराधियों के फरार हो जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को वारदात के संबंध में सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है।

Facebook Comments
Previous articleमुख्यमंत्री जी…सरकारी स्कूल के लिए हर जगह गुहार लगाई पर आज तक नहीं बना, CM नीतीश ने फोन लगाकर कहा- डिटेल जांच कराइए..
Next articleअमिताभ की राह पर थलाइवा रजनीकांत, राजनीति को हमेशा के लिए कहा गुडबॉय
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.