बिहार में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन और गुड गवर्नेंस की बात करते हैं। वहीं दूसरी तरफ अपराधी उनकी और उनकी पुलिस की नाक के नीचे से अपराध करके निकल जाते हैं। उससे संगीन तो यह है कि एक तरफ पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पटना सिटी में अपराधियों ने कूरियर कंपनी के ऑफिस से 12 लाख रुपए लूट लिए और आराम से फरार हो गए।
यह वारदात पटना सिटी के कुम्हरार संदलपुर स्थित आदिवासी कॉलोनी की बताई जा रही है। यहां स्थित निजी कूरियर कंपनी के ऑफिस में कुछ हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े घुस गए और 12 लाख रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं अपराधियों ने जब देखा कि उनकी सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है, तब वह लूटी हुई रकम के साथ-साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि पुलिस के हाथ कुछ सबूत ना लग सके।
अपराधियों के फरार हो जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को वारदात के संबंध में सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है।