मुजफ्फरपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिस्टल बेचने जा रहे हैं एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से पिस्टल के साथ गोलियां भी बरामद की गई है । कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार युवक का एक अन्य साथी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार युवक विकास ठाकुर करजा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का रहने वाला है। विकास को बेला थाने की पुलिस ने उस समय हथियार औए बाइक समेत दबोच लिया जब वह मिठनपुरा में यह हथियार एक अपराधी को डिलीवरी देने जा रहा था। बेला थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि विकास ने अपना गुनाह कबूल किया है। पूछताछ के दौरान पता चला के 20 हज़ार में उस हथियार के डीलिंग हुई थी। बेला थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि मिठनपुरा के हथियार खरीदने वाला शख्स की पहचान हो गई है। लेकिन पुलिस उसका खुलासा नहीं कर रही है। क्योंकि इससे कार्रवाई में दिक्कत हो सकती है। पुलिस विकास के साथ काम करने वाले अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। विकास के पूर्व के अपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुट गई है कि इससे पहले उसने किन किन लोगों को हथियार बेचा था। शिनाख्त हो जाने के बाद उन सब पर कार्रवाई की जाएगी
Facebook Comments