नालंदा जिले के गोखुलपुर ओपी क्षेत्र स्थित सती स्थान गांव के पास 20 दिन से गायब महिला का शव सोमवार को पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला। गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफन कर दिया गया था। मृतका के परिजन हत्या का कारण पति का एक रिश्तेदार युवती से अवैध संबंध बता रहे हैं।

मृतका नीतीश कुमार की 28 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी है। मृतका के पिता खुदागंज थाना क्षेत्र के अकुड़ी गांव निवासी नवल प्रसाद ने दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ 27 जुलाई को ही थाने में आवेदन दिया गया था। आवेदन में पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने बेटी की शादी की थी। कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला। इसी दौरान, बेटी को पता चला कि पति का किसी युवती से अवैध संबंध है। उनकी बेटी इस बात का विरोध करती थी। विरोध करने पर बराबर उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार उन्होंने दामाद को समझाने की कोशिश की। पंचायती कर समझौता कराने की कोशिश की गयी। इसका उसपर कोई असर नहीं हुआ।

पिता ने बताया कि 20 दिन पहले उनकी बेटी अचानक गायब हो गयी। ससुराल के लोग कुछ नहीं बता रहे थे। खोजबीन में कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने गोखुलपुर ओपी में आवेदन दिया था। ओपी प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि आवेदन में पुत्री की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस छानबीन में जुटी थी। इसी दौरान, गुप्त सूचना मिली कि लाश को दफन कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। ससुर लोचन यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Facebook Comments
Previous articleBPSC Assistant Professor Bharti 2020 : सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में असिस्टैंट प्रोफसर भर्ती के उम्मीदवारों के लिए अहम नोटिस
Next article16 करोड़ के इंजेक्‍शन की गुहार लेकर CM नीतीश के जनता दरबार तक पहुंचे अयांश के माता-पिता, जानिए फिर क्‍या हुआ
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.