जरूरी खबर : मैट्रिक परीक्षार्थी 27 तक लेट फाइन के साथ भर सकेंगे फॉर्म
मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है। अब 27 दिसंबर तक लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2018 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 27 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बिना विलंब दंड के 21 दिसंबर तक फार्म भरे जायेंगे। वहीं विलंब दंड के साथ 22 से 27 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। पूर्व में 19 दिसंबर को बिना विलंब दंड के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। 20 से 22 दिसंबर तक विलंब दंड के साथ परीक्षा फार्म भरे जाने थे।
ये भी पढ़े: पटना के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से होंगी शुरू होंगी, जिलाधिकारी ने दिया आदेश
Facebook Comments