जन अधिकार छात्र परिषद ने मगध विवि के वाइस चांसलर को सौंपा ज्ञापन
पटना : जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास बॉक्सर के नेतृत्व में कई संगठनों के छात्र नेताओं ने मगध विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पटना में आज विश्वविद्यालय के वॉइस चांसलर कमर अहसन को विभन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
(1) छात्र संघ चुनाव के लिए पहले सभी संगठनों के छात्र नेताओ के लिए एक साथ मीटिंग रखा जाए ताकि छात्र अपनी बातो को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रख सके।
(2) मगध यूनिवर्सिटी मे अलग से परीक्षा भवन बनाया जाए ताकि छात्र-छात्राओ का क्लास बंद ना हो वोकेशनल के साथ साथ ट्रेजनल का भी क्लास रेग्युलर चले।
(3) पार्ट थर्ड में जिन जिन छात्रो के रिजल्ट में गड़बड़ी किया गया है,,और जिन छात्रो का रिजल्ट पेंडिंग में है,, उसे जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाये ताकि छात्र जल्द ही P. G में दाखिल ले पायें।
(4)कॉमर्स कॉलेज मे M. L. I. S का शीट 30 से 60 किया जाए और कॉमन रूम, जिम, और स्पोर्ट्स रूम को खोला जाए।
( 5)मगध विश्विद्यालय के ए. न. कॉलेज में M. L. I. S का क्लास चालू किया जाए ताकि जो छात्र – छात्राए B. L. I. S पास होते हैं ए. न कॉलेज से उसे एडमिशन के लिए दूसरे जगह ना जाना परे।
ये भी पढ़े: इंटर काउंसिल के द्वारा इंटरमीडिएट के फॉर्म शुल्क में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन