memorandum-handed-over-to-vice-chancellor-of-magadha-university-the-bihar-news

जन अधिकार छात्र परिषद ने मगध विवि के वाइस चांसलर को सौंपा ज्ञापन

पटना : जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्‍यक्ष विकास बॉक्‍सर के नेतृत्‍व में कई संगठनों के छात्र नेताओं ने मगध विश्‍वविद्यालय शाखा कार्यालय पटना में आज विश्‍वविद्यालय के वॉइस चांसलर कमर अहसन को विभन्‍न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा।TBN-memorandum-handed-over-to-vice-chancellor-of-magadha-university-the-bihar-news

(1) छात्र संघ चुनाव के लिए पहले सभी संगठनों के छात्र नेताओ के लिए एक साथ मीटिंग रखा जाए ताकि छात्र अपनी बातो को विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रख सके।

(2) मगध यूनिवर्सिटी मे अलग से परीक्षा भवन बनाया जाए ताकि छात्र-छात्राओ का क्लास बंद ना हो वोकेशनल के साथ साथ ट्रेजनल का भी क्लास रेग्युलर चले।

(3) पार्ट थर्ड में जिन जिन छात्रो के रिजल्ट में गड़बड़ी किया गया है,,और जिन छात्रो का रिजल्ट पेंडिंग में है,, उसे जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाये ताकि छात्र जल्द ही P. G में दाखिल ले पायें।

(4)कॉमर्स कॉलेज मे M. L. I. S का शीट 30 से 60 किया जाए और कॉमन रूम, जिम, और स्पोर्ट्स रूम को खोला जाए।

( 5)मगध विश्विद्यालय के ए. न. कॉलेज में M. L. I. S का क्लास चालू किया जाए ताकि जो छात्र – छात्राए B. L. I. S पास होते हैं ए. न कॉलेज से उसे एडमिशन के लिए दूसरे जगह ना जाना परे।

ये भी पढ़े: इंटर काउंसिल के द्वारा इंटरमीडिएट के फॉर्म शुल्क में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

Facebook Comments
Previous articleइंटर काउंसिल के द्वारा इंटरमीडिएट के फॉर्म शुल्क में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन
Next articleराजस्थान से सैकड़ों किलोमीटर दूर यहां लोग करते हैं पद्मावत के ‘दर्शन’!
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.