पटना के बेली रोड पर देर रात मर्सिडीज व डंपर में टक्कर, चार घायल
कोतवाली थाने के बेली रोड स्थित हड़ताल मोड़ के समीप बुधवार की देर रात मर्सिडीज कार व डंपर में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया।
पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। कार सवार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार बिल्कुल नहीं है। उसपर झारखंड का नंबर अंकित है। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि लोगों का कहना था कि कार में सुरक्षा को लेकर बैलून लगा था जो टक्कर के बाद खुल गया जिससे आगे बैठे लोगों को कम चोटें आयी।
ये भी पढ़े: गंगा घाटों का बदला नजारा : पटना के 14 गंगा घाट जुड़ गए पाथ-वे से
Facebook Comments