मीसा भारती-शैलेश भी ईडी (ED) के शिकंजे में
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार सुबह लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की।
मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को अपने साथ ले गए। हालांकि रात 10:00 बजे उन्हें पूछताछ के बाद वापस जाने को कह दिया गया। ईडी ने निशा और शैलेश का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। शुक्रवार को उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
- 1000 करोड़ से ज्यादा की बेनामी कम बेनामी संपत्ति का आरोप
- 5 घंटे तक मिश्रा से 21 जून को पूछताछ की गई
- 12 से अधिक संपत्ति आयकर विभाग कुर्क कर चुका है
9 घंटे तक पूछताछ
ईडी ने मीसा और उनके पति से जुड़े घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फार्म हाउस में सुबह-सुबह छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने मीसा,शैलेश व अन्य लोगों से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। निशा के यहां कार्यरत कर्मचारियों और घरेलू नौकरों से भी पूछताछ की गई। ईडी ने शाम 4:00 बजे घिटोरनी फॉर्म हाउस से शैलेश को सैनिक फार्म हाउस ले गए। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्यवाही कालेधन को सफेद करने के आरोप में की है।
आगे पढ़े: दो और परिसरों की तलाशी संभव
ये भी पढ़ें: एक बार फिर लालू सीबीआई(CBI) के शिकंजे में, 10 घंटे तक चली छापेमारी