दो और परिसरों की तलाशी संभव
ईडी के एक अधिकारी की माने तो दो और परिसर एजेंसी की जांच के दायरे में है। जिनकी तलाशी बाद में ली जा सकती है। शनिवार को जिन तीन ठिकानों की तलाशी ली गई, मीसा शैलेश और मेसर्स मिशाइल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है। अधिकारी के मुताबिक, मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर छापेमारी हुई। आरोपों के अनुसार, इसी कंपनी में चार मुखौटा कंपनियों के जरिए पैसा आया था। इसी पैसे से फॉर्म हाउस खरीदा गया था।
क्या है मामला
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, 1.20 लाख शेयर वर्ष 2007-08 में ₹100 प्रति शेयर के हिसाब से चार मुखौटा कंपनियों ने खरीदे। इन शेयरों को बाद में मिशा भारती ने प्रति शेयर ₹ 10 रुपए के हिसाब से खरीद लिए। इसकी जानकारी उनसे जुड़े सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी को हुई।
ये भी पढ़ें: दुनियाँ की सबसे महँगी चीज़ || Most Costly Thing Of Universe
Facebook Comments