मिस बिहार 2017 का ऑडिशन 13-14 दिसंबर को
पटना, 09 दिसंबर 2017 : 11वीं मिस बिहार 2017 ब्यूटी पीजेंट के लिए ऑडिशन 13 – 14 को पटना के होटल गार्गी ग्रेंड होटल में होगा। इसकी जानकारी 11वीं मिस बिहार 2017 के आयोजक प्रवीण सिन्हा ने दी। उन्होंने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के थीम पर बार मिस बिहार का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें राज्य भर से 2000 से अधिक लड़कियों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें स्क्रूटनी के बाद तकरीबन 600 कंटेस्टेंट को ज्यूरी टीम ने सेलेक्ट किया है। अब इन सेलेक्टेड कंटेस्टेंट को मिस बिहार 2017 के फाइनल ऑडिशन में 13 और 14 दिसंबर को बुलाया गया है, जहां खूबसूरती, कम्यूनिकेशन स्किल, आई क्यू, पर्सनालिटी आदि के आधार पर उनका सेलेक्शन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 सीजन में मिस बिहार के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर बिहार की युवतियों को फैशन वर्ल्ड में प्लेटफॉर्म देने के लिए मिस बिहार 2017 का आयोजन किया जा रहा है। मिस बिहार 2017 का फिनाले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है, जिसमें मिस इंडिया, मिस बिहार 2015 के अलावा बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे शिरकत करेंगे।
इसमें से कई चेहरे मिस बिहार 2017 के फिनाले के ज्यूरी टीम में भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: लाइन में लगने की जरूरत नहीं, मोबाइल पर बुक कीजिए जनरल टिकट