(पटना सिटी/न्यूज़): आज दिनांक 24-07-18 मंगलवार को पटना सिटी के तमाम संकुलों में एक दिवसीय उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन हुआ… जिसमे सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षको ने हिस्सा लिया.. अलग-अलग संकुल संसाधन केंद्रों की अध्यक्षता वहाँ के समन्वयक ने की.. प्रस्तुत है इसपर एक विशेष रिपोर्ट..
संकुल:-जॉर्ज मध्य विद्यालय
जॉर्ज मध्य विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखी कार्यशाला की अध्यक्षता संकुल संयोजक राकेश सिन्हा ने की..
कार्यशाला में वर्ग प्रबंधन एवं पठन पाठन के अलावा सभी शिक्षकों ने अपनी रुचि के विषयों को ब्लैक बोर्ड पर आकर बतलाया..
राम नारायण मध्य विद्यालय रिकाबगंज
वहीं राम नारायण मध्य विद्यालय रिकाबगंज में भी संकुल संसाधन केंद्र में उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन हुआ, यहाँ की अध्यक्षता कॉर्डिनेटर गोपाल प्रसाद ने की.. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, वर्ग प्रबंधन, पाठ योजना आदि विषयों को गम्भीरता से उठाया एवं इसपर शिक्षकों की राय मांगी..
गोष्ठी में शिक्षक स्वर्णजीत सिंह जोशीला एवं मुजस्सिम इकबाल ने गणित के सरल टिप्स दिए, वहीं शिक्षिका रेणु कुमारी ने प्रबंधन, पाठ योजना आदि पर प्रस्तुतिकरण दिया।
कार्यक्रम में गणित के साथ ऊर्दू एवं मैथली भाषा भी बतलाई गयी.. आखिर में देश भक्ति गीतों का दौर भी चला..
कार्यशाला में शिक्षक अर्जुन उरांव,ओरंगजेब, चंदन कुमार, सत्येन्द्र नारायण, अरविंद कुमार, अजय कुमार, एवं शिक्षिकाओ में मीना कुमारी, किरण कुमारी, रुब्बी कुमारी, भारती कुमारी, कलावती कुमारी और सुश्री हिना आदि ने भाग लिया।
गौरतलब है की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हर महीने पटना सिटी के 6 संकुलों पर आयोजित होता है।