Coronavirus India Case: देश में दो लाख की ओर कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है। कुल कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से आठ हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश में 198706 कोरोना मरीज हैं। मृतकों की संख्या 5598 हो गई है। अब तक 95527 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 97581 मरीजों का इलाज जारी है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 70013 हो गई है। इसमें से 37543 लोगों का इलाज चल रहा है तो 30108 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 2362 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 20834 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 8746 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 11565 मरीज सक्रिय हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। राजधानी दिल्ली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 523 पहुंच गई है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो यह  23495 हो गई है, जिसमें से 10141 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 13170 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 184 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से प्रभावित गुजरात में अब तक 17200 कोविड 19 के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 5357 सक्रिय मरीज हैं और 10780 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी तक 1063 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में 8075 कोविड 19 के मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 217 की मौत हुई है। बिहार में 3926 संक्रमितों की संख्या है। 24 की मौत हुई है। वहीं, झारखंड में 659 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और पांच की मौत हुई है.

Facebook Comments
Previous articleमानसून से कोरोना संक्रमण में हो सकता है और इजाफा
Next articleभारत में कोरोना की मारक क्षमता घटी, 90% मरीज सिर्फ हल्के लक्षण वाले
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.