1. बनाने की विधि
मशरूम नूडल्स को आप लंच बॉक्स के लिये तैयार कर सकती हैं। इस नूडल्स रेसिपी में वैसे तो मशरूम की अलावा कोई भी ज्यादा सब्जियां नहीं पड़ती मगर आप अपनी इच्छा अनुसार इसमें ढेर सारे मशरूम और अन्य वेजिटेबल्स यूज़ कर सकती हैं।
यह नूडल्स ठीक आम नूडल्स की तरह बनेगा। यह बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी खूब भाएगा इसलिये देर मत कीजिये और सीखिये इसे कैसे बनाते हैं।