1रहस्यमयी गुफ़ा और लाशें मिलने पर डेरा सच्चा सौदा क्या बोला?
इन दिनों टीवी चैनलों पर डेरा सच्चा सौदा की गुफ़ा और मुख्यालय के भीतर से लाशें मिलने, मानव तस्करी का शक जताने से जुड़ी ख़बरें दिखाई जा रही हैं।
डेरा इन बातों से इनकार करता रहा है। लेकिन शुक्रवार को उसने अपने मुखपत्र में मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए इन ख़बरों पर सिलसिलेवार ढंग से सफ़ाई पेश की डेरा सच्चा सौदा के अख़बार ‘सच कहूं’ में ‘मानव अंगों की तस्करी के आरोप बेबुनियाद’ शीर्षक से एक ख़बर दी गई है।