3रहस्यमयी गुफ़ा का कहानी क्या?
यहां एक बड़ा घास का मैदान है यहां हर माह लाखों सेवादारों की मानवीय भलाई कार्यों को लेकर मीटिंग होती रही है। परंतु फिर भी कुछ निम्न मानसिकता के न्यूज़ चैनल अपने स्वार्थ की ख़ातिर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर कर दिखा रहे हैं। जिन जगहों को वह एक्सक्लूसिव बनाकर दिखा रहे हैं वह एमएसजी रिजॉर्ट जो सिरसा को टूरिस्ट स्पॉट डेवलपमेंट प्लान के तहत बनाया गया है, जहां अक्सर बाहरी ख़ासतौर पर विदेशी लोग आकर ठहरते हैं। ”
डेरा के मुताबिक, ”तीन साल पहले ही एमएसजी रिजोर्ट प्रबंधन इंटरनेट पर ऐड के रूप में इसे सार्वजनिक कर चुका है। ये रिजोर्ट आश्रम के द्वार से करीब दो किलोमीटर दूर है। मीडिया द्वारा अपने कुत्सित प्रयासों से यहां करोड़ों डेरा समर्थकों की भावनाओं को आघात पहुंचाया जा रहा है. वहीं देश के करोड़ों दर्शकों को गुमराह किया जा रहा है। ”