जर्मनी में आसमान से गिरा रहस्यमयी आग का गोला, देखें वीडियो

दुनिया में रहस्मयी घटनाएं होती रहती है। जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है कि आखिर ये है क्या? जर्मनी में  जर्मनी के लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब उन्होंने आकाश में एक रहस्मयी आग का गोला को देखा। आकाश में पहले यह आग का गोला धीरे-धीरे चलता हुआ दिखाई देता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी गति तेज हो जाती है।

बताया जा रहा है कि यह आग का गोला इससे पहले इटली और स्विटजरलैंड में भी देखा गया था। होकेन शहर के अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर इस आग के गोले का वीडियो शेयर किया है। आकाश में यह रहस्यमयी आग का गोला एक चमकदार गेंद की तरह दिख रहा है। पहले ये सफेद रंग का दिखता है उसके बाद यह हल्का हरा और नीला रंग में बदल जाता है। बताया जा रहा है कि यह यूरोप की अबतक की सबसे घटना है, जिसमें 1,150 से अधिक रिपोर्टिंग हुई है।

देखें वीडियो

Facebook Comments
Previous articleटीम इंडिया का सबसे कम टेस्ट स्कोर जानकर चौंक जायेंगे आप
Next articleभोजपुरी फिल्म अवार्ड शो: निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर और आम्रपाली को एक्ट्रेस का अवार्ड
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.