नाग पंचमी का पावन पर्व आज देशभर में मनाया जा रहा है। Nag Panchami 2021: नाग पंचमी पर नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। आज सभी नागदेवता का पूजन-अर्चन कर सुरक्षा, समृद्धि और सर्प दोष से मुक्ति की कामना की जाते हैं। आज के दिन इस दिन रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय, काल सर्प पूजन विशेष फलदायी होता है।

आज के दिन जीवित नाग की पूजा करने से बचें, नाग के चित्र, आकृति या आटा, मिट्टी से बनें नाग की पूजा की जा सकती है। अगर घर के पास कोई नाग देवता का मंदिर नहीं है तो आप शिवलिंग के ऊपर बने नाग की भी पूजा कर सकते हैं।  विधि विधान काल से कालसर्प दोष निवारण की पूजा करने से व्यक्ति को सर्प दोष, पितृ दोष और काल सर्पदोष से मुक्ति मिल सकती है।

मुहूर्त-

  • पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 12, 2021 को 03:24 पी एम बजे
  • पञ्चमी तिथि समाप्त – अगस्त 13, 2021 को 01:42 पी एम बजे
  • नाग पञ्चमी पूजा मूहूर्त – 05:49 ए एम से 08:28 ए एम
  • अवधि – 02 घण्टे 39 मिनट
Facebook Comments