1रिपोर्ट में दावा, भारत में 90 लाख मोबाइल यूजर्स देखते हैं एडल्ट कंटेंट

thebiharnews-in-national-over-9-million-people-watch-adult-content-in-india

नई दिल्ली। देश के 90 लाख मोबाइल फोन यूजर्स इंटरनेट पर एडल्ड कंटेंट देखते हैं। ये खुलासा किया है मोबाइल इंडियन ने, जो इंटरनेट पर नए मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जानकारी देती है।

मोबाइल इंडस्ट्री के एक सीनियर एक्जीक्यूटिव ने मोबाइल इंडियन को ये चौंकाने वाली जानकारी दी है। इसके मुताबिक दुनिया भर के 70 मिलियन मोबाइल यूजर्स, जो व्यस्क सामग्री देखते हैं, उसका 13 फीसदी हिस्सा भारतीयों का है। यानि कुल 90 लाख भारतीय ऐसा कंटेंट देखते हैं।

सालाना 5500 रुपए खर्च कर रहे भारतीय यूजर्स

एडल्ट कंटेंट देखने वाले भारतीय पैसा भी जमकर खर्च कर रहे हैं। जो 90 लाख भारतीय मोबाइल पर ये कंटेंट देख रहे हैं, वो साल में इसपर औसत 70 पॉउंड यानि 5500 रुपए खर्च कर रहे हैं, जो हैरान करने वाला है।

ये भी पढ़े : सरेंडर से पहले हनीप्रीत को पुलिस ने आखिरकार कर ही लिया गिरफ्तार

आज मोबाइल पर एडल्ट सर्विस की बड़ी रेंज मौजूद है। यूजर्स एसएमएस से लेकर एचडी वीडियोज इसके जरिए देख रहे हैं। कुछ वक्त पहले मोबाइल पर SMS और वैप सर्विस का चलन ज्यादा था, मगर अब ट्रेंड बदल गया है। अब लोग एप, मल्टीमीडिया गेम्स, वीडियो और तस्वीरों के जरिए एडल्ट कंटेंट देख रहे हैं।

पूनम पांडे का ग्लैमरस लुक भी लुुभाता है

व्यस्क कंटेंट के मामले में गेम्स तेजी से लोकप्रिय हुए हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे केवल सिल्वर स्क्रीन पर ही अपना ग्लैमरस लुक नहीं दिखा रही, बल्कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रिप पोकर गेम के जरिए यूजर्स तक पहुंच रही हैं।

दोनों ही प्लेटफॉर्म पर ऐसे हजार से ज्यादा एप मौजूद हैं, जो यूजर्स को व्यस्क सामग्री दे रहे हैं। हालांकि मोबाइल पर ऐसा कंटेंट देखने वालों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इसकी आड़ में कई एप, यूजर्स को प्रीमियम सर्विस और एसएमएस सेवा का लालच देकर जेब ढीली कराते हैं।

ये भी पढ़े : उम्मीद: 5 रुपये तक और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, केंद्र ने राज्यों से की वैट घटाने की अपील

Facebook Comments