नोएडा-ग्रेनो में 20 प्रतिशत से अधिक तक सर्किल रेट बढ़ाए जा सकते हैं। सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर सोमवार से लोगों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों का निस्तारण कर 15 अगस्त के आसपास से नए सर्किल रेट लागू किए जाएंगे। सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर शनिवार को डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में एडीएम, एआईजी व सभी सबरजिस्ट्रार की बैठक हुई। बैठक में सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई।

सूत्रों की मानें तो नोएडा, ग्रेनो और यमुना क्षेत्र में 20 प्रतिशत से अधिक तक सर्किल रेट बढ़ाए जा सकते हैं। नोएडा में दो साल पहले नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे व मेट्रो लाइन के किनारे बसे सेक्टरों में पांच से साढ़े सात प्रतिशत तक आवंटन रेट में बढ़ोतरी कर दी थी, जबकि इस साल औद्योगिक सेक्टरों के आवंटन रेट में बढ़ोतरी की है।

ऐसे में नोएडा की सभी संपत्तियों के सर्किल रेट न बढ़ाकर सिर्फ उन्हीं सेक्टरों के सर्किल रेट बढ़ेंगे जहां पर प्राधिकरण के आवंटन रेट बढ़ाए हैं, जबकि ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आवासीय समेत सभी तरह की संपत्तियों के आवंटन रेट में पिछले महीने ही इजाफा हुआ है। ऐसे में इन जगह करीब 20 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए जा सकते हैं।

अधिकारियों की मानें तो सोमवार को आपत्तियों के लिए सर्किल रेट की प्रस्तावित सूची जारी कर दी जाएगी। इस पर लोगों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। अगर आपत्तियां सही लगी तो संबंधित स्थानों पर सर्किल रेट कम भी किए जा सकते हैं।

Facebook Comments
Previous articleBJP के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं जदयू के राजनीतिक ये प्रस्ताव, बिहार-UP से हरियाणा तक दिखेगा असर
Next articleTokyo Olympics 2020: इलेन थॉम्पसन-हेरा ने महिलाओं की 100 मीटर रेस में बनाया नया ओलंपिक रिकॉर्ड
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.