राहुल से नीतीश ने कहा, तेजस्वी का कैबिनेट में बने रहना ठीक नहीं
बिहार में महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच शनिवार को दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि लगभग आधे घंटे की मुलाकात में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने पूर्व में आरोप लगने पर मंत्रियों को हटाने की कार्रवाई का भी उदाहरण दिया।
भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करने और तेजस्वी को हटाने की बात कही। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मुलाकात में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए उनका मंत्रिमंडल में रहना सही नहीं है।
उन्होंने इस बाबत कांग्रेस को राजद से बातचीत करने को कहा। राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के फैसले के बाद कांग्रेस और जदयू के रिश्ते में भी तल्खी आ गई थी। राहुल गांधी ने विदेश से लौटने के बाद नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत कर उनसे मुलाकात की इच्छा जताई थी। शनिवार को हुई इस मुलाकात के बाद दोनों दलों के बीच रिश्ते बेहतर होने की संभावना बढ़ी है।