Nitish Kumar | The-Bihar-News

‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ : नीतीश आज अपनी 11वीं यात्रा पर निकलेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार से फिर राज्य की यात्रा पर होंगे। इस बार वे ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ पर निकल रहे हैं। वर्ष 2005 से अब तक वे दस यात्रा कर चुके हैं। इनमें सरकारी और पार्टी की दोनों तरह की यात्राएं शामिल हैं। अब उनकी 11 वीं यात्रा शुरू हो रही है। पहले चरण में 16 दिसंबर तक वे आठ जिलों के गांवों में जाएंगे। हालांकि वे पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक नौ जिलों का करेंगे।
पहले दिन पश्चिम चंपारण के बगहा प्रखंड के पतिलार गांव और लौरिया प्रखंड के कटैया गांव का भ्रमण करेंगे। गांवों में विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत को देखेंगे। पतिलार में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें शराबबंदी, बाल विवाह मुक्ति और दहेज प्रथा के खात्मा को लेकर चल रहे अभियान पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। 13 दिसंबर को पूर्वी चंपारण के परशुरामपुर और बलुआकोठी गांवों का भ्रमण करेंगे। 13 को ही वे मोतिहार में उक्त दोनों जिलों की योजनाओं की समीक्षा बैठक आलाधिकारियों के साथ करेंगे।

अब-तक की सीएम की यात्रा और प्रारंभ की तिथि

न्याय यात्रा : 12  जुलाई 2005 
विकास यात्रा : नौ जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा : 17 जून 2009
प्रवास यात्रा : 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा : 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा : नौ नवंबर 2011
अधिकार यात्रा : 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा : पांच मार्च 2014
संपर्क यात्रा : 13 नवंबर 2014
निश्चय  यात्रा : नौ नवंबर 2016

Facebook Comments
Previous articleस्कूल विवाद में निदेशक ने प्रेस कांफ्रेंस में दी गोली मारने की धमकी
Next articleरिलीज के दूसरे सप्ताह भी ‘सैयां सुपरस्टार’ का जलवा कायम
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.