बिहार में 24 घंटे बाद एक बार फिर दो सौ से ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में रविवार की देर शाम तक 239 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरेाना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 5070 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने देर शाम को 98 नए संक्रमितों की पहचान की पुष्टि की। इसमें सारण में 1, पटना में 4, गया में 3, शेखपुरा में 1, कटिहार में 2, बाँका में 1, सुपौल में 20, सीवान में 8, सीतामढ़ी में 10, गोपालगंज में 2, नवादा में 7, खगड़िया, जहानाबाद, नालन्दा व अरवल में 1-1, पश्चिमी चंपारण में 19, भागलपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, भोजपुर में 8 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
इससे पहले 23 जिलों में रविवार को 141 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में अभी कोरोना के 2536 सक्रिय मरीज हैं जबकि अबतक 99 हजार 108 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वहीं, कोरोना से बिहार में अबतक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मुजफ्फरपुर में 30, सुपौल में 16, मुंगेर, समस्तीपुर में 15-15, भागलपुर में 9, किशनगंज में 8, गया, सहरसा में 6-6, रोहतास, बक्सर, खगड़िया, पूर्णिया में 4-4, नालंदा, सारण में 3-3, कैमूर, नवादा, वैशाली, पटना, शेखपुरा में 2-2 और औरंगाबाद, बांका, मधुबनी, जमुई में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई।
अबतक 99 हजार 108 सैंपलों की हुई जांच
जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 99 हजार 108 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। रविवार को राज्य में कुल 3645 सैंपलों की जांच की गई। जबकि विभाग द्वारा पांच हजार सैंपलों की जांच प्रतिदिन कराने पर जोर दिया जा रहा है। वही, इस जांच की प्रक्रिया को 10 हजार सैंपल प्रतिदिन किया जाना निर्धारित किया गया है।
5.35 लाख व्यक्तियों का किया सर्वेक्षण
जानकारी के अनुसार राज्य में लौट कर आए प्रवासियों के होम क्वारंटाइन रहने के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर सर्वेक्षण के दौरान अबतक 5 लाख 35 हजार 756 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। इनमें अबतक 253 में सर्दी, खांसी, बुखार और श्वसन संबंधी शिकायतें पाई गई हैं। इन सभी का इलाज डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है।
कोरोना के 2405 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार में कोरोना के अबतक 2405 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 107 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी और जीवन का संघर्ष जीत लिया है।