बंपर छूट: Air Asia का धमाकेदार ऑफर, 99 रुपये में बुक कराएं टिकट
किफायती विमानन सेवाएं देने वाली मलेशियाई कंपनी एयर एशिया ने एक तरफ की यात्रा पर छूट की पेशकश की है। इसके तहत उसके स्थानीय संयुक्त उपक्रम नेटवर्क पर यात्रा का टिकट 99 रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का टिकट 444 रुपये के मूल किराए पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है और ये टिकट अगले साल मई से जनवरी 2019 के बीच की यात्रा के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, घरेलू उड़ानों के लिए 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपये के मूल किराये का लुत्फ उठाइये।
बता दें कि उल्लेखनीय है कि विमान किराये में बड़ा हिस्सा ईंधन अधिभार, हवाई अडडा शुल्क, कर एवं अन्य शुल्कों का होता है। एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़े: बिहार में भी एक खजुराहो, यहां रात में किसी को जाने की इजाजत नहीं, जानिए क्यों…
Facebook Comments