पटना से भागलपुर तक गंगा किनारे होगी जैविक खेती
पटना : बिहार की महत्वाकांक्षी जैविक कॉरीडोर योजना अक्टूबर के अंत में शुरू होगी। पटना से भागलपुर तक गंगा के दक्षिणी किनारे के गांवों और पटना के दनियांवा से बिहारशरीफ तक राजकीय और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे गांव में जैविक कॉरिडोर बनेगा। यानी यहां जैविक खेती होगी।
शनिवार को सीएम सचिवालय में 2017-2022 के कृषि रोड मैप प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी स्वीकृति दे दी। सीएम ने निर्देश दिया कि गंगा की अविरलता और इसके दोनों किनारों पर जैविक कॉरिडोर निर्माण व उपचारित सीवर का सिंचाई जल में उपयोग के लिए नगर विकास, कृषि, जल संसाधन व लघु जल संसाधन विभाग समन्वय कर कार्यक्रम क्रियान्वित करें।
नीतीश कुमार ने दिए निर्देश
सीएम नीतीश कुमार ने वैशाली के देसरी में फल के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस को पास के केवीके से और नालंदा के चंडी में सब्जी के लिए सेंटर ऑफ एक्सेलेंस को उद्यान कॉलेज नूरसराय से संबद्ध करने का निर्देश दिया। तीसरे कृषि रोड मैप में जैविक खेती पर जोर है। राजमार्गों के दोनों ओर गांवों को चिह्नित कर यहां किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करना है।
गंगा किनारे के गांवों में भी जैविक खेती के लिए कार्यक्रम चलाया जाना है।
ये भी पढ़े: पटना विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह : अतीत के याद में राजधानी में दौड़ का आयोजन, उमड़ा युवा हुजूम