सांसद पप्पू यादव के विवादित बोल, कहा- लड़कियों के धंधे से जुड़े हैं डॉक्टर

thebiharnews-in--pappu-yadavs-controversial-speech
पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बिहार के डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि डॉक्टर लड़की की सप्लाई करते हैं।

पटना. सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। बिहार के डॉक्टरों पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर लड़की की सप्लाई और सेक्स रैकेट चलाने का काम करते हैं। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो डॉक्टर नर्सिंग होम को लूट का धंधा बना लिया है उनके खिलाफ जन कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग होम के नाम पर मची लूट, मनमानी वसूली और बेवजह जांच का धंधा करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

डॉक्टरों के लूट के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

  • सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के लुटेरे डॉक्टरों के खिलाफ मेरा अभियान जारी रहेगा।
  • ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ शीघ्र ही आंदोलन किया जायेगा और फिर भी वे नहीं माने तो उनकी जन पिटाई का काम भी किया जायेगा।
  • पप्पू यादव ने यहां पर ये साफ कर दिया कि मेरा ये अभियान बिहार के लूटेरे डॉक्टरों के खिलाफ है।
  • जो डॉक्टर ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं मेरा उनको सहयोग मिलता रहेगा।
  • बताते चलें कि सांसद पप्पू यादव ने एक सप्ताह के अंदर प्राइवेट नर्सिंग होम से ऐसे दो लोगों को रिहा कराया है जिनको अस्पताल प्रबंधन ने पैसा नहीं रहने के कारण बंधक बना लिया था।
  • सांसद ने आरोप लगाया कि पटना के अधिकांश नर्सिंग होम के पास प्रदूषण का सर्टिफिकेट नहीं है।
  • शिक्षा एवं स्वास्थ्य, सर्विस सेक्टर हैं, लेकिन इसको मुनाफे का धंधा बना दिया गया है।
  • व्यवस्था ठीक नहीं होने पर सुधार के लिए कदम उठाना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।
  • सांसद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा मैक्स अस्पताल का पंजीयन रद करने के निर्णय का भी स्वागत किया।

6 जनवरी को बिहार बंद

  • पप्पू यादव ने कहा कि 6 जनवरी को बिहार बंद रहेगा।
  • 23 मार्च को समान काम के लिए समान वेतन और नियोजित तथा संविदा पर कार्यरत कर्मियों को स्थाई करने की मांग को लेकर विधानसभा मार्च किया जाएगा।
  • जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और इससे पहले जातीय जनगणना को सार्वजनिक करने की मांग की।

ये भी पढ़े : ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ : नीतीश आज अपनी 11वीं यात्रा पर निकलेंगे

Facebook Comments
SOURCEदैनिक भास्कर
Previous articleमधेपुरा में भाई ने जान गंवाकर बहन को अगवा होने से बचाया
Next articleUPSC ने प्रोफेसर के लिए निकाली वैकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.