(पटना सिटी/उधव कृष्ण): पटना सिटी के नुरूद्दीनगंज में दस दिनों तक धूम धाम से मनाई गई गणेश पुजा..ए डी वी क्लब द्वारा 6 सालों से आयोजित की जा रही है गणेश पूजा..महाराष्ट्र के तर्ज पर शुरू हुई है दस दिनों की गणपति पूजा..देखने लायक होती है विसर्जन की शोभा यात्रा..आगे आगे झाड़ू से सफाई करते चलते है भक्त पीछे पुष्प वृष्टि करते चलते है बुजुर्ग और साथ मे होती है गणपति जी की प्रतिमा और उसके पीछे होती है नाचते गाते महिलाओं पुरुषों व बच्चों की टोली..ग़ौरतलब है की नुरूद्दीनगंज से निकल कर प्रतिमा की शोभा यात्रा खाजेकलां घाट तक पहुँची जहाँ अंतिम आरती और जयघोष के बाद प्रतिमा विसर्जित की गई… इस शोभा यात्रा को तीन थाना क्षेत्रो से ले जाया गया, जिसमे मालसलामी, चौक व खाजेकलां थाना की पुलिस मुस्तैद दिखी। पटना सिटी से उधव कृष्ण की एक रिपोर्ट।
Facebook Comments