Satyapal Malik Governor of Bihar | The-Bihar-News

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मिला उड़ीसा का अतिरक्त प्रभार

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उड़ीसा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उड़ीसा के राज्यपाल के रुप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उड़ीसा के वर्तमान राज्यपाल डॉ एस सी जमीर का कार्यकाल 20 मार्च को कार्यकाल खत्म हो रहा है. एस सी जमीर 21 मार्च 2013 को उड़ीसा के राज्यपाल का पद संभाला था.

मालूम हो कि सत्यपाल मलिक 21 अप्रैल 1990 से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय राज्यमंत्री (संसदीय और पर्यटन) रह चुके हैं. वो 1980-84 और 1986 से 1989 तक राज्यसभा सांसद और 1989 से 1990 के बीच लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. मलिक 1974 से 1977 के बीच यूपी विधानसभा के सदस्य थे. सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को हुआ है और उन्होंने बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई मेरठ यूनिवर्सिटी से की है.
Facebook Comments
Previous articleशर्मनाक: लड़कियों के बाथरूम में झांकता था हॉस्टल संचालक, जांच के आदेश
Next articleभागलपुर : सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबे 2 इंजीनियरिंग छात्र
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.