नाले ही पानी नहीं खींच रहे।
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह से लेकर मेयर सीता साहू सर पर उतर आये, लेकिन अब शहर के नाले ही पानी नहीं खींच रहे है। शहर के मुख्य इलाके गांधी मैदान, एसएसपी कार्यालय, छज्जूबाग, एग्जीबिशन रोड, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गोलंबर, आर ब्लॉक से लेकर जीपीओ, चिरैयाटाड़ पुल के नीचे पानी ही पानी लगा हुआ है।
आम से खास तक के कमरे में पानी
बारिश के बाद कई मुख्य सड़क से लेकर गली मुहल्लों तक पानी भर गया है। गुरुवार रात में हुई भारी बारिश से बेली रोड स्थित सुबह के कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर यादव के घर भी पानी लग गया।
Facebook Comments