घुटने तक लगा है पानी।
गर्दनीबाग से लेकर सरिस्ताबाद में भारी जलजमाव है। गर्दनीबाग के लगभग सभी सड़कों पर पानी लगा है। अपने जलजमाव के लिए कुख्यात जनता रोड में फिर एक बार पानी लगा हुआ है ,इसके अलावा छज्जूबाग और गांधी मैदान के चारों तरफ घुटने तक पानी लग गया है।
किस्सा यही ख़तम नहीं होता पाटलिपुत्रा कॉलोनी के लगभग सभी इलाको में घुटने तक पानी लग गया है। हथुआ मार्केट, मीठापुर, जक्कनपुर थाना, पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्तिथ सहयोग अस्पताल में भी पानी भर गया है। पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया भी जल जमाव से अछूता नहीं है बारिश के बाद जीपीओ से लेकर आर ब्लॉक की स्थिति काफी खराब हो गई है फ्लाईओवर के नीचे 2-2 फुट पानी लग गया है।
ये भी पढ़े : रक्षाबंधन(Rakshabandhan): जाने राखी बांधने का सही समय….!
Facebook Comments