यहाँ स्थिति बेहद खराब है।
बारिश के बाद सबसे खराब स्थिति कंकरबाग अंचल क्षेत्र की हो गई। राम लखन पथ में घुटने भर पानी लग गया है। मेनहोल के टूटे ढक्कन से कई लोग पानी में गिर गए। रामनगर रोड में भी घुटने तक पानी लगा है। रामकृष्णा नगर सेक्टर डी के निवासी रंजीत कुमार ने बताया की लगभग हर साल उनके इलाके में पानी लगने की समस्या होती है लेकिन इसके निवारण की कभी भी कोशिश नहीं की गई। अशोकनगर के अलावा पोस्टल पार्क संजय नगर, अशोक नगर के मुख्य सड़क तक पानी लग गया था। मीठापुर रोड बस स्टैंड की स्थिति भी खराब हो गई है।
ये भी पढ़े : राखी स्पेशल : इस बार कुछ मीठा हो जाए !!
Facebook Comments