फुल मैराथन वालों को लगानी होगी दो बार दौड़
फूल और हाफ के लिए गांधी मैदान से शुरू होकर फ्रेजर रोड, बेली रोड, इक्को पार्क, राजभवन होते हुए बेली रोड से गोला रोड और फिर वापस गाँधी मैदान तक होगा। हालांकि फुल मैराथन में शामिल होने वाले धावकों को इस रूट पर दो बार दौड़ लगानी होगी। 10 किलोमीटर मैराथन में शामिल होंगे वह गांधी मैदान से इक्को पार्क और यहां से वापस गाँधी मैदान आना होगा। वही 4 किलोमीटर वाले मैराथन में चलने वाले लोग गांधी मैदान से आयकर गोलंबर और यहां से वापस गांधी मैदान लौटना होगा। पटना मैराथन में 16 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
पटना मैराथन की आइकॉन होंगी सोनाक्षी सिन्हा
पटना मैराथन में शामिल होने वालों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहारी जो लोकप्रिय हैं उन्हें शामिल करने को लेकर बात की गई। आयोजकों ने डीएम को बताया कि सेलिब्रेटी के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को आइकॉन बनाने का प्रस्ताव है। हालांकि अभी तक सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी पटना मैराथन होने में 4 महीने का समय है। ऐसे में पटना मैराथन के आइकॉन के नाम और उनके आने की सहमति के बाद ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी।