पटना में मेट्रो का सपना जल्द पूरा होगा, मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी
पटना : पिछले कुछ सालो से पटना शहर में मेट्रो आने की खबर लगातार सुर्खियां बटोर रही थी। कुछ समय बाद ये खबर ठन्डे बस्ते में पड़ी रही। लेकिन अब इंतजार की घड़िया समाप्त हुई और पटना शहर को अपना मेट्रो मिलने वाला है। गर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि राजधानी में 2019 तक नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन दौडऩे लगेगी।
पहले चरण में पटना जंक्शन से राजेंद्रनगर टर्मिनल तक मेट्रो चलाने की तैयारी जा रही है। शीघ्र ही केंद्र से मिले निर्देशों के अनुसार पटना मेट्रो परियोजना के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को संशोधित करने की कवायद शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े: दारोगा की बहाली, महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित
पहले के प्लान में इसे दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस, आईएएस कॉलोनी, रुकनपुरा, राजा बाजार, जेडी वीमेंस कॉलेज, राज भवन, विकास भवन, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर, पटना रेलवे स्टेशन, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी, मीठापुर बाइपास चौक तक बनाया जाना था।
जाने रूट को कैसे बांटा गया है
सुरेश शर्मा ने ‘बिहार स्वच्छता सर्वे 2018’ के शुभारंभ के बाद पत्रकारों को बताया कि मेट्रो के चार कॉरिडोर में पहला कॉरिडोर (नॉर्थ-साउथ ) होगा। यह पटना जंक्शन से वाया गांधी मैदान और पीएमसीएच व राजेंद्र नगर टर्मिनल तक छह किलो मीटर लंबा होगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे कॉरिडोर (इस्ट-वेस्ट) दानापुर से मीठापुर वाया बेली रोड व पटना जंक्शन, जबकि दीघा लिंक कॉरिडोर होगा। दीघा घाट से हाइकोर्ट-विकास भवन तक होगा। तीसरा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से दीदारगंज तक होगा।
चौथा कॉरिडोर मीठापुर बाइपास चौक से फुलवारशरीफ एम्स तक होगा।
ये भी पढ़े: अच्छी खबर: आईटी सेक्टर को 5 साल तक स्टेट जीएसटी से छूट