राजधानी पटना में गुरुवार को एक सड़क हादसे में निफ्ट की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा पटना के गर्दनीबाग इलाके के दशरथा में हुआ. घटना से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी जिसे ट्रक धू-धू कर जल गया.
मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक मूकदर्शक बनी रही. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. युवती निफ्ट में थर्ड ईयर की छात्रा बताई जाती है. मृतका प्रीति रानी फुलवारी की रहनेवाली थी. उसके पिता विनोद कुमार खलीफा इंस्पेक्टर हैं.
ट्रक में फंसने के बाद स्कूटी को काफी दूर तक ट्रक का ड्राइवर घसीटता रहा जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोर्स्टमार्ट के लिये भेज दिया है.
Facebook Comments