लड़की पर तेजाब फेंकने वाले युवक को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार शाम पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलबंर के पास युवती और उसके मामा पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है जो पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के खजपुरा इलाके का रहनेवाला है.
प्रभारी एसएसपी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि युवती और आरोपी में पहले फेसबुक पर दोस्ती रही है. पटना पुलिस की माने तो दोस्ती के बाद एकतरफा प्यार में असफल रहने पर आरोपी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. एसएसपी का दावा है कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर आरोपी को जेल भेजा गया.
सोमवार शाम को सुहाना कुमारी नाम की युवती ने तेजाब फेंका था जिसके बाद वो घायल हो गई थी. पुलिस के अनुसार सोनू के मोबाइल ट्रैंकिग के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया है.
Facebook Comments