patna pirate won | The Bihar News

पटना पाइरेट्स की होम ग्राउंड में जीत

प्रो कबड्डी सीजन-6 में पटना पाइरेट्स ने अपने होम ग्राउंड के पहले मुकाबले में जीत से आगाज़ किया।
यह मुकाबला 26 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हुआ। मुकाबला पटना के पाटलिपुत्रा कबड्डी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले का मज़ा लेने सुशील मोदी भी स्टेडियम में पहुंचे थे।

इस मुकाबले में पटना ने 41-30 से जीत दर्ज की।  मैच के 11वें मिनट में पटना ने जयपुर को पहला ऑलआउट दिया, जहां से टीम ने मजबूत लीड बना ली।

वहीं 31 वें मिनट जयपुर को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। दोनों ही ऑलआउट टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन के वजह से संभव हो सका। नरवाल ने इस मुकाबले में दो सुपर रेड किये।जिसके वजह से पटना ने जयपुर पर अपना शिकंजा कस लिया दूसरे ऑल आउट का बाद से जयपुर खेल में वापसी नहीं कर सका। और उसे हार का सामना करना पड़ा।

Facebook Comments
Previous articleआज है शरद पूर्णिमा, जानें पूजा विधि और इन दिन का महत्व
Next articlePatna Pirates beat Jaipur Pink Panthers 41-30