पटना में 28 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया यूपी का युवक
राजधानी पटना में पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स के पास से बरामद 28 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक्जीविशन रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो से 28 लाख रुपए बरामद किया. पुलिस हिरासत में लेकर शख्स से अब पूछताछ कर रही है.
हिरासत में लिया गया युवक यूपी के देवरिया जिले का बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने बताया है कि जब्त किए गए 28 लाख रुपए फ्लावर मिल का है, जिसे बिहार में कलेक्शन के बाद लेकर वह वापस यूपी लौट रहा था.
पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए युवक के पास से बरामद पैसे का वैध कागजात नहीं होने से पैसे को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी है.
Facebook Comments