लखनऊ(Lucknow) : उत्तर प्रदेश विधानसभा में 150 ग्राम विस्फोटक मिले
लखनऊ(Lucknow): उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। विस्फोटक का नाम PENT बताया जा रहा है। फोरेंसिक जाँच से पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा। सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार कोई समझौता नहीं करेंगे। योगी जी ने कहा की विस्फोटक की मात्रा 150 ग्राम थी। 500 ग्राम की मात्रा से पुरे विधानसभा को उड़ाने के लिए काफी है। लखनऊ स्थित विधानसभा में यह चूक बुधवार को सामने आई। बुधवार को डॉग स्क्वाड के जांच में सफ़ेद पाउडर मिला जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया।
फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार वो पॉउडर PENT नामक एक खतरनाक विस्फोटक है। यह एक खास तरह का विस्फोटक है। इसमें किसी तरह का कोई गंध नहीं होता। PENT का इस्तेमाल बंकरों को नष्ट करने में किया जाता है। जानकारों के अनुसार ये किसी भी मेटल डिडेक्टर या खोजी कुत्ते की पकड़ में नहीं आ सकता।