Police is keeping an eye on Social Media Forwards & Rumors this festive season | The Bihar News
Police is keeping an eye on Social Media Forwards & Rumors this festive season | The Bihar News

ध्यान दें : सोशल मीडिया पर एेसे-वैसे मैसेज या तस्वीर फॉरवर्ड की तो खैर नहीं

त्योहार के मौसम में सोशल मीडिया पर किसी भी तस्वीर या संदेश को बिना सोचे-समझे फॉरवर्ड करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। बिना सोचे-समझे कोई भी तस्वीर या संदेश को फॉरवर्ड करना उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।

राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली तस्वीरों और संदेशों पर सख्त निगाह रखें। दरअसल, पुलिस मुख्यालय पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक तस्वीरों और संदेशों के बाद फैले तनाव से सबक लेते हुए इस बार किसी तरह का जोखिम उठाने के पक्ष में नहीं है।

यह भी पढ़ें : दुर्गापूजा का बेखौफ लें आनंद, किसी तरह की आशंका हो तो डॉयल करें 100

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का एक प्रमुख साधन है। ऐसे में सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया के हर संदेश और तस्वीर पर पैनी रखने का निर्देश जारी किया गया है।

कहा गया है कि यदि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक तस्वीर या संदेश वायरल होने की सूचना प्राप्त होती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Facebook Comments
Previous articleमनेर में दर्दनाक हादसा, नहाने के दौरान गंगा में छह दोस्त डूबे
Next articleबेखौफ लें दुर्गापूजा का आनंद, कोई भी गरबरी दिखे तो डॉयल करें #100
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.