ध्यान दें : सोशल मीडिया पर एेसे-वैसे मैसेज या तस्वीर फॉरवर्ड की तो खैर नहीं
त्योहार के मौसम में सोशल मीडिया पर किसी भी तस्वीर या संदेश को बिना सोचे-समझे फॉरवर्ड करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। बिना सोचे-समझे कोई भी तस्वीर या संदेश को फॉरवर्ड करना उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।
राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली तस्वीरों और संदेशों पर सख्त निगाह रखें। दरअसल, पुलिस मुख्यालय पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक तस्वीरों और संदेशों के बाद फैले तनाव से सबक लेते हुए इस बार किसी तरह का जोखिम उठाने के पक्ष में नहीं है।
यह भी पढ़ें : दुर्गापूजा का बेखौफ लें आनंद, किसी तरह की आशंका हो तो डॉयल करें 100
पुलिस मुख्यालय का मानना है कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का एक प्रमुख साधन है। ऐसे में सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया के हर संदेश और तस्वीर पर पैनी रखने का निर्देश जारी किया गया है।
कहा गया है कि यदि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक तस्वीर या संदेश वायरल होने की सूचना प्राप्त होती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जाए।