गया: पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की 150 कार्टन रॉयल स्टैग ब्रांड शराब
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के वारिस नगर में बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर 150 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद की है। सिटी डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि प्रेम यादव व बबलू यादव के खटाल में शराब छुपाकर रखे होने की जानकारी पर कार्रवाई की गई।
कोतवाली, विष्णुपद व डेल्हा थानाध्यक्ष के साथ छापेमारी कर खटाल में पुआल के नीचे छुपाकर रखी करीब 150 कार्टन रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब बरामद की है। धंधेबाज फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
Facebook Comments