बिहार मैट्रिक प्री बोर्ड हाई स्कूल जांच परीक्षा में बैठने वाले हैं तो पढ़ें आपके काम की खबर
भागलपुर के हाई स्कूलों में मैट्रिक 2018 के परीक्षार्थियों की प्री बोर्ड हाई स्कूल जांच परीक्षा 27 नवंबर के बदले एक दिसंबर से शुरू होगी। नई परीक्षा प्रणाली में ओएमआर शीट आधारित परीक्षा लागू होने के कारण नये सिरे से प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई के कारण विलंब हो रहा है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि एक नवंबर को सामान्य गणित, चार नवंबर को अंग्रेजी, पांच नवंबर को सामाजिक विज्ञान, छह नवंबर को दि्वतीय भाषा, सात नवंबर को मातृभाषा, आठ नवंबर को सामान्य विज्ञान, नौ नवंबर को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह दस बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगा।
ये भी पढ़े:जरूरी खबर : मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 1 दिसंबर से, पहले होनी थी 27 नवंबर से
Facebook Comments