जरूरी खबर : मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 1 दिसंबर से, पहले होनी थी 27 नवंबर से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा एक दिसंबर से ली जाएगी। पहले सेंटअप परीक्षा 27 नवंबर से होनी थी। सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट समिति के पास विद्यालय को भेजनी है।
सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी ही बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड ने मॉडल प्रश्नपत्र के बदले पैटर्न, बदले पैटर्न पर प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग आदि के कारण सेंटअप परीक्षा की तिथि बढ़ायी है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुरोध पर तिथि बढ़ायी गयी है। परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़े:बिहार मैट्रिक परीक्षा 2018 का शेड्यूल जारी
Facebook Comments