सोनपुर मेले की तैयारी तेज, 23 को गंगा स्नान, 21 को होगा हरिहर क्षेत्र मेले का शुभारंभ
कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी है. गंगा स्नान के चंद रोज शेष रह गये हैं, जब गंगा और गंडक के पवित्र संगम में डुबकी लगाने लाखों लोग पहुंचेंगे. 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान है, जिस अवसर पर नगर के कोनहारा घाट पर लाखों लोग गंगा स्नान को पहुंचते हैं. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले का शुभारंभ 21 नवंबर को होगा, जो सरकारी तौर पर 32 दिनों तक चलेगा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले की तैयारी जोरों पर है.
मेला परिसर में सैकड़ों मजदूर और कारीगर पंडालों-प्रदर्शनियों के निर्माण में लगे हैं. लगभग चार वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले मेले की तैयारी समय पर पूरी हो जाये, इसके लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल से लेकर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी की तैयारी शुरू हो गयी है.
Facebook Comments