वीवो भारतीय बाजार में अपना नया फोन Vivo Y53s लाने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही भारत में फोन की कीमत लीक हो गई है। यह स्मार्टफोन पिछले महीने वियतनाम में लॉन्च हो चुका है। वहां स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आया है। जून में वियतनाम में फोन का 5G वेरिएंट भी लॉन्च हो चुका है। हालांकि भारतीय बाजार में कौन-सा वेरिएंट लाया जाएगा, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं है।

Vivo Y53s की भारत में संभावित कीमत
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Vivo Y53s स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये (19,490 रुपये MOP) हो सकती है। देश में फोन दो कलर ऑप्शन- डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रेनबो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बता दें कि वियतनाम में वीवो Y53s के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत VND 6,990,000 (लगभग 22,600 रुपये) रखी गई थी।

Vivo Y53s के संभावित फीचर्स
Vivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल रिजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिल सकता है। यह 3 जीबी की एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटो और वीडियो के लिए वीवो Y53s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

Facebook Comments
Previous articleफिल्मी अंदाज में बुलेट पर इश्क फरमाते दिखे प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने ऑटो से किया पीछा, जानें फिर क्‍या हुआ
Next article‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव के साथ बादशाह ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.