बीजेपी के साथ सत्ता में आने के 80 दिन बाद नरेंद्र मोदी संग मंच पर होंगे नीतीश कुमार

thebiharnews-in-prime-minister-narendra-modi-bihar-visitपटना: महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सत्ता में आने के 80 दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके साथ एक मंच पर होंगे। इससे पहले नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात 26 अगस्त को हुई थी। पीएम बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वे करने आए थे। नीतीश और नरेंद्र मोदी ने एक साथ हवाई सर्वे किया था, लेकिन पब्लिक मंच पर साथ नहीं आए थे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल सत्यपाल मलिक पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। 4 घंटे 40 मिनट रहेंगे पीएम…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार में राजग सरकार बनने के बाद शनिवार को दूसरी बार बिहार आएंगे।
  • वे 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आए थे। प्रधानमंत्री पटना और मोकामा में 4 घंटा 40 मिनट रहेंगे। कुल 3769 करोड़ की 8 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन सकता है पटना विश्वविद्यालय

  • पीएम पहले पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान हो सकता है।
  • वे पटना शहर के लिए 738.04 करोड़ रुपए की 4 सीवरेज परियोजना और 195 किलोमीटर लंबी 3031 करोड़ रुपए की 4 राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
  • शिलान्यास समारोह मोकामा में होगा। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़े : बिहार: छठ पर्व से पहले पटना के सभी घाट तैयार होंगे

  मंच पर शत्रुघ्न को नहीं मिली जगह

  • मोकामा में होने वाले पीएम के कार्यक्रम में मंच पर पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को जगह नहीं मिली है।
  • मंच पर पहली कतार में केंद्रीय मंत्रियों के साथ हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी को जगह मिली है। वहीं, सांसद पप्पू यादव को दूसरी कतार में जगह मिली है।
  • पीएम के साथ मंच पर सांसद, संतोष कुशवाहा, भोला सिंह, वीणा सिंह और बिहार सरकार के कई मंत्रियों को जगह मिली है।

6 लेन पुल सड़क योजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला

  • मोकामा में एनएच -31 के आंटा-सिमरिया खंड और बख्तियारपुर-मोकामा खंड को 4 लेन में परिवर्तित करने के कार्य का शिलान्यास होगा।
  • प्रधानमंत्री, 6 लेन वाले गंगा सेतु और राष्ट्रीय राजमार्ग-107 के महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया खंड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-82 पर बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा खंड पर 2 लेन के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखेंगे।

पटना के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज नेटवर्क

  • मोकामा में ही पीएम, राजधानी के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सीवरेज नेटवर्क की 4 प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके लिए केंद्र ने 738 करोड़ की मंजूरी दी है।
  • जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसमें बेउर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, बेउर सीवरेज नेटवर्क, करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सैदपुर एसटीपी तथा सीवरेज नेटवर्क शामिल है।

प्रधानमंत्री 10.40 में आएंगे, 3.20 में दिल्ली चले जाएंगे

10.40 बजे-पटना एयरपोर्टपर उतरेंगे
11.00 बजे-साइंस कॉलेज पहुंचेंगे
12.20 बजे-साइंस कॉलेज से एयरपोर्ट
1.15 बजे-मोकामा के लिए रवाना होंगे
1.25 से 2.25 बजे-मोकामा में सभा और योजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम
2.40 बजे-मोकामा से पटना वापसी
3.20 बजे-दिल्ली के लिए रवानगीये होगा फायदा

  • इन परियोजनाओं से 120 एमएलडी की नई एसटीपी क्षमता सृजित होगी। 20 एमएलडी की वर्तमान क्षमता का उन्नयन होगा। इसमें बेऊर सैदपुर में 234.84 किमी. लंबा सीवर नेटवर्क भी है।
  • पटना में 7 अन्य सीवरेज परियोजनाएं विभिन्न चरणों में हैं। इनमें से दो परियोजनाओं को पीपीपी मोड के तहत मंजूरी दी गई है। इनमें दीघा और कंकड़बाग सीवरेज क्षेत्र शामिल है। इन पर 1402.89 करोड़ खर्च होंगे।
  • 1140.26 किमी. लंबा सीवरेज नेटवर्क बनेगा। 3582.41 करोड़ की लागत आएगी। इन 11 परियोजनाओं के पूरा हो जाने के बाद पटना का कायाकल्प हो जाएगा।

ये भी पढ़े : बिहार : आखिर पकड़ा गया इंटर स्टेट एटीएम हैकर

Facebook Comments
SOURCEदैनिक भास्कर
Previous articleबिहार: छठ पर्व से पहले पटना के सभी घाट तैयार होंगे
Next articleइन तरीको से आप हो सकते है मालामाल !!
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.