भोजीवुड की फिटनेस क्वीन प्रियंका पंडित ने किया वेट लूज
![thebiharnews_in_priyanka_pandit_fitness](https://thebiharnews.in/wp-content/uploads/2017/09/thebiharnews_in_priyanka_pandit_fitness.jpg)
भोजीवुड में अपनी फिटनेस को लेकर कंसस रहने वाली एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने अपना वेट लूज किया है। खबर है कि इस फिटनेस क्वीन ने अपनी आने वाली नई फिल्म को लेकर 20 kg वेट लूज किया है, जिसे रतन राहा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके आपोजिट रितेश पांडेय नजर आयेंगे। फिल्म की शूटिंग 16 अक्टूबर से गुजरात में शुरू होने वाली है। हालांकि अभी इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, प्रियंका ने अपना वेट कम करने को लेकर कहा कि हेल्थ इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए सबको सजग रहना चाहिए।
फिजिकली तैयार
जहां तक मेरा वेट कम करने की बात है, तो मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस को कई बार अपने किरदार के हिसाब से फिजिकली तैयार होना होता है। क्योंकि फिल्म की कहानी से आप तक न्याय नहीं कर सकते, जब तक कि आप उसमें ढ़ल न जायें। मैंने भी इसी वजह से अपना वेट कम किया है, ताकि पर्दे पर अपने किरदार को संजीदगी से जी सकूं।
ये भी पढ़े : भोजपुरी फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ का फर्स्ट लुक आउट