Puja Special trains from Bihar | The Bihar News
Puja Special trains from Bihar | The Bihar News

अच्छी ख़बर : त्योहार पर ना हों परेशान, बिहार से चलेंगी ये 17 पूजा स्पेशल ट्रेनें

त्यौहारों के इस मौसम में रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 17 पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। इसके अलावे दो ट्रेनों का अवधि विस्तार भी किया गया है।

शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। इसके बीस दिन बाद दीपावली और छह दिन बाद लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 17 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

आइए जानते हैं कौन सी पूजा स्पेशल ट्रेन कब से और कहां से कहां तक चलेगी-

  • -02365/02366 पटना-आनंद विहार,12 अक्टूबर से 09 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन
  • -04404/04403 बरौनी-नई दिल्ली, 31 अक्टूबर तक, सप्ताह में दो दिन
  • -04406/04405 दरभंगा-दिल्ली, 31 अक्टूबर तक, सप्ताह में दो दिन
  • -04041/04042 जयनगर-आनंद विहार, 30 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन
  • -04973/04974 दरभंगा-फिरोजपुर 2 नवंबर तक, सप्ताह में एक दिन
  • -04043/04044 गया-आनंद विहार, 27 अक्टूबर तक, साप्ताहिक
  • -04423/04424 सहरसा-आनंद विहार, 30 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन
  • -03043/03044 रक्सौल-हावड़ा, 27 अक्टूबर तक साप्ताहिक
  • -03511/03512 पटना-आसनसोल, 29 अक्टूबर तक साप्ताहिक
  • -08611/08612 पटना-रांची 30 नवंबर तक साप्ताहिक
  • -07005/07006 रक्सौल-हैदराबाद, 3 दिसंबर तक साप्ताहिक
  • -07007/07008 दरभंगा-सिकंदराबाद 1 दिसंबर तक साप्ताहिक

इनके अलावे भी कुछ ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही है। नौ पूजा स्पेशल ट्रेनें ऐसी हैं जो पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर जाएगी। पूर्व मध्य रेल ने रांची-जयनगर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही जमालपुर सहरसा ट्रेन को अगले छह माह के लिए विस्तारित भी किया है।

Facebook Comments
Previous articleनवरात्र: कलश स्‍थापना का मुहूर्त, देवी के 9 रूप और पूजन विधि
Next articleनवरात्र : रंगों में छिपा है नवदुर्गा की प्रसन्‍नता, जानें किस देवी को पसंद है कौन सा रंग
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.