राबड़ी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली, पेश होना तय नहीं
बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने दिल्ली बुलाया है। उन्हें 27 सितंबर को ईडी मुख्यालय में प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है। परंतु सूत्रों के अनुसार, उनका दिल्ली जाकर ईडी के समक्ष पेश होना अभी तक तय नहीं माना जा रहा है। इस बात को लेकर अभी संशय ही बना हुआ है कि वह ईडी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब देंगी। 27 सितंबर को ही सीबीआई ने पूर्व डिप्टी सीएम और उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
उनका दिल्ली जाकर सीबीआई के समक्ष हाजिर होने के बारे में भी अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। राबड़ी देवी से ईडी उसी मामले में पूछताछ करने की तैयारी में है, जिस मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर रखा है। सीबीआई ने जुलाई महीने में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव तथा पत्नी राबड़ी देवी पर मुकदमा दर्ज किया था।
ये भी पढ़े: दुस्साहस: पटना में बीच सड़क पर सरेआम पति की हत्या, पत्नी घायल